सुपौल, फरवरी 26 -- निर्मली। फागुन चढ़ते ही अब लोग होली की तैयारी में जुट गए हैं। धीरे-धीरे शहर सहित ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह फाग गीत सुनने को मिल रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव की बसंती पुरवैया हवा में बलखाते होली गीत के स्वर अब कानों की गूंज से धीरे-धीरे दूर होते जा रहे हैं। अब इसकी जगह टीवी और मोबाइल ने ले लिया है। बतााय कि 30 साल पहले गांवों में कई स्थानों पर फाग गाने वालों की महफिल सजने लगती थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...