कटिहार, जुलाई 29 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि सोमवार को प्रखंड नगर पंचायत स्थित मौलानापुर पीर मजार के पास फागिंग मशीन में आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी। बता दे कि नगर पंचायत के द्वारा नगर क्षेत्र में मच्छर के प्रकोप से बचने के लिए फागिंग मशीन के जरिए कार्य किया जा रहा था। अचानक देखते ही देखते मशीन में आग लग गई तथा वहां जलने लग गया। घटना की सूचना जैसे ही वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रिंकू सिंह को मिली तुरंत दमकल कर्मी को इसकी जानकारी दी। दमकल कर्मी तुंरत घटनास्थल पर पहुंचकर फागिंग मशीन एवं वाहन बुझाया। तब तक वाहन एवं मशीन पूरी तरह से जल चुका था। इस संबंध में अंचल पदाधिकारी श्याम सुंदर साहा ने कहा कि घटनास्थल पर दमकल के वाहन पहुंच चुके हैं तथा आग पर काबू लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...