बलरामपुर, मई 28 -- बोले बलरामपुर पेज की प्रस्तावित लीड ---- सचित्र28बीएलपी13: बेलवा सुल्तानजोत का जर्जर एएनएम सेंटर सचित्र28बीएलपी14: देखरेख की अभाव में झाड़ियों से घिरा जबदही गांव का एएनएम सेंटर लाखों की लागत से बने एएनएम सेंटरों का ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा लाभ एएनएम सेंटर्स की सुधरे हालत तो बने बात समस्या बलरामपुर, संवाददाता। ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने को लेकर गांव में ही लाखों की लागत से लगभग दस वर्ष पूर्व सरकार की ओर से एएनएम सेंटरों का निर्माण कराया गया था। इन सेंटरों पर एएनएम की तैनाती भी की गई। देखरेख व मरम्मत के अभाव में अधिकांश केन्द्र जर्जर हो गए हैं। हालात ऐसे हो गए हैं कि यहां पर प्रसव व टीकाकरण तो दूर एएनएम बैठना भी मुनासिब नहीं समझतीं। वहीं जिले के अधिकांश गांव ऐसे हैं जहां पर एएनएम सेंटर ...