रायबरेली, फरवरी 14 -- फाइल-15 (अंतिम) संक्षेप के लिए फोटो 31, कैप्शन-पूरे बचरी गांव में शुक्रवार को निकली कलश यात्रा कथा से पूर्व निकली कलश यात्रा सरेनी। शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ भागवत कथा की शुरूआत हुई। क्षेत्र के पूरे बचरी मजरे गोपाली खेड़ा गांव में भागवत कथा से पहले हवन पूजन कर श्रद्धालुओं ने पीले वस्त्र पहनकर कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा ताड़केश्वर मंदिर से गोपालीखेड़ा होते हुए गांव का भ्रमण किया। यजमान की भूमिका रमेश चंद्र त्रिवेदी व श्यामा त्रिवेदी ने संयुक्त रूप से निभाई। फोटो 30, कैप्शन-बाबू एलपीएस में कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे वार्षिकोत्सव मनाया गया हरचंदपुर। बाबू एलपीएस पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसमे कुल 511 बच्चों ने प्रतिभाग किया। अलग-अलग कार्यक्रम के...