सासाराम, मार्च 16 -- शिवसागर, एक संवाददाता।थाना क्षेत्र में पहाड़पुर गाँव मे शुक्रवार को फगुआ गीत व गाजे बाजे को लेकर वाद विवाद हुआ, एक पक्ष गीत गौवनई नहीं करने के लिए बोल रहा था इसी मे मूँह से शब्दों के बाण निकलने के पश्चात लाडी व ड़डो की बौछार हुई जिसमें तीन घायल हुए।थानाध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया कि एक पक्ष द्वारा ग्यारह व्यक्ति पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई, प्राथमिकी आनंद कुमार पिता कमल राम ग्राम पहाड़पुर के द्वारा किया गया।प्राथमिकी मे बताया गया है कि शुक्रवार रात्रि में घर पर चढ़कर इन्हौने एवं इनके लड़के आकाश कुमार, पत्नी फूल कुमारी भतीजा अजय कुमार को जान मारने की नीयत से मारपीट कर जख्मी कर देने जाति सूचक गाली देने गले से सोने का चैन लेने का आरोप लगाया गया।जिसमें मुख्य अभियुक्त मेंपंकज यादव पिता भुनेश्वर सिंह ,अप्पू यादव पिता अनिल...