बाराबंकी, मई 2 -- शादी में जाने से मना करने पर विवाहिता ने दे दी जान जहांगीराबाद थाना क्ष्रेत्र स्थित इनायतपुर गांव का मामला शादी में पति ने जाने से मना किया तो फंदे पर लटक गई बाराबंकी। जहांगीराबाद थाना के इनायतपुर मजरे खिजिरपुर गांव में गुरुवार की शाम विवाहिता ने गांव में हो रही शादी में जाने की जिद की, पर पति ने मना कर दिया। इससे क्षुब्ध होकर विवाहिता ने गांव के पास ही बाग में पेड़ पर साड़ी से फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। परिजनों ने शव को फंदे से लटका देखा तो चीख पड़े। पुलिस ने शव को फंदे से उताकर कर उसका पोस्टमार्टम कराया है। जहांगीराबाद थाना के इनायतपुर मजरे खिजिरपुर गांव निवासी धीरेंद्र की पत्नी रिंकी देवी (22) गुरुवार शाम को पति से किसी बात से नाराज होकर घर से चली गई। काफी देर तक रिंकी के घर में नहीं मिलने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की...