बाराबंकी, नवम्बर 16 -- टिकैतनगर। स्थानीय कस्बा के बाईपास के पास निर्माणाधीन सड़क गिट्टी डालकर छोड़े जाने की वजह से लोगों के लिए दुर्घटना का सबब बनी हुई है। शनिवार को उक्त गिट्टी पर फिसल कर गिरने से एक रिटायर अध्यापक के पैर की हड्डी टूट गई। जिसके बाद बुजुर्ग को बाराबंकी स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। सड़क के निर्माण हो रही देरी से लोगों में काफी आक्रोश है। थाना टिकैतनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत मंझेला निवासी रिटायर शिक्षक जगपाल सिंह (70) पुत्र जगमोहन सिंह शनिवार को अपनी पत्नी सुषमा देवी के साथ अपनी स्कूटी से ग्राम डढीयामऊ से वापस अपने घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान कस्बा टिकैतनगर स्थित मुख्य चौराहे के पास निर्माणाधीन इंटरलॉकिंग सड़क के बोल्डर में फंस जाने से उनकी स्कूटी एकाएक फिसल गई, जिससे वह स्कूटी सहित वहीं गिर पड़े और वह बुरी तरह से ...