पलामू, जनवरी 22 -- मेदिनीनगर। एनपीयू के 18वां स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित युवा महोत्सव के अंतर्गत छतरपुर सिटी के सड़मा स्थित गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल कॉलेज में क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच गुरुवार को खेला गया। भोलू क्लब बनाम एनपीयू के बीच हुई मैच का उद्घाटन महाविद्यालय के सचिव डॉ अमित कुमार अग्रवाल एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने किया। मैच में भोलू क्लब विजयी रहा। डॉ अमित ने खिलाड़ियों को खेलभावना को सशक्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। शिक्षक डॉ अमित कुमार सिंह, प्रो सूर्योदय कुमार, प्रो अपराजिता प्रकाश, प्रो सुनीता कुजूर, प्रो जलेश्वर गुप्ता, प्रो रोहित कुमार गुप्ता, प्रो राज किशोर लाल, प्रो नैंसी कुमारी, प्रो प्रियंका कुमारी, प्रो धनंजय कुमार, प्रो अशोक कुमार पाठक, प्रो इंदुकुमारी आदि मौके पर सक्रिय रहे। विजेता ...