मुंगेर, जुलाई 15 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। सोमवार की शाम हवेली खड़गपुर प्रखंड कार्यालय के सामने एक निजी ऑनलाइन सेंटर से एक व्यक्ति की फाइल में रखा एक लाख रुपया उचक्कों ने उड़ा किया। मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरगंज निवासी विनय बिंद नगर के एसबीआई शाखा से एक लाख रुपया निकालकर उसे एक फाइल में रखकर नगर के अंबेडकर चौक के समीप प्रखंड कार्यालय के सामने रिचा ऑनलाइन सेंटर में कुछ आवश्यक काम से गया था। विनय बिंद ने फाइल को काउंटर पर रखकर काम करने लगा। तभी उचक्के ने शातिर तरीके से फाइल में रखा एक लाख रुपया उड़ा लिया। जब वह अपने घर पहुंचा तो फाइल के अंदर रखा रुपया नहीं देखकर वापस दुकान पहुंचा और दुकानदार से फाइल के अंदर रखा रुपया गायब होने की जानकारी दी। इधर पीड़ित विनय बिंद ने हवेली खड़गपुर थाना को इसकी सूचना दी। जिसके बाद हवेली खड़गपुर पुलिस...