गया, जुलाई 18 -- फाइल दबाने वालों की खैर नहीं...आ रहे डीएम शशांक भू अर्जन में मुआवजा की फाइल दबाने वाला क्लर्क हुआ निलंबित जनता दरबार में आयी शिकायत के बाद डीएम पहुंचे भू अर्जन कार्यालय एक घंटे से ज्यादा समय तक खड़े रहकर खुद खोजवायी फाइल गया जी, प्रधान संवाददाता फाइल दबाकर पैसे की चाहत रखने और आवेदकों को दौड़ाने वाले अफसरों-बाबुओं की अब खैर नहीं। शुक्रवार को डीएम शशांक शुभंकर की कार्रवाई से कलेक्ट्रेट की दौड़ लगाने वाले लोगों को राहत मिली है। वहीं फाइल रोके रखने वाले बाबुओं की हालत खराब है। डीएम ने भू-अर्जन कार्यालय में भुआवजा को लेकर फाइल दबाने वाले क्लर्क राजेश कुमार को तत्काल निलंबित कर दिया। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही निर्देश दिया गया है कि जिन आवेदकों के सभी कागजात जमा हैं उनके मुआवजे की राशि प्रदान की...