सासाराम, दिसम्बर 7 -- परसथुआ-एसं-- नयी सरकार के द्वारा गरीबों के आसियाना को उजाड़ने व उनके झोंपड़ियों पर बुलडोजर चलानें के विरूद्ध शनिवार को राजद की क्षेत्रीय इकाई नें उपवास रखा। बाबा साहब की पुण्य तिथि के मौके पर इकाई के दर्जनों कार्य कर्ताओं नें सरकार से गरीबों के ठिकानों पर बुलडोजर चलानें से बाज आनें की अपील करते हुए कहा की यें गरीब ही आपकी सरकार बनायें और आपने उनकी ठिकाने नष्ट कर कानून की दुहाई दे रहे है। रोहतास जिला अतिपिछडा प्रकोष्ठ के राजद अध्यक्ष सह जिला पार्षद बिनय पाल नें कहा की बुलडोज़र सर्फ गरीबों के ठिकानें उजाड रहा है जबकी सरकारी जमीन पर दंबगों अमीरों द्वारा न जानें कितनें मकान बना लोग कमाई की जा रही है। उनपर सरकार क्यों नहीं बुलडोजर चला रही। सरकार की ये दोहरी नीति के विरूद्ध हमलोग व्यापक आन्दोलन चलायेंगें । मौके पर रहें लों...