मुजफ्फरपुर, नवम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में शुरू होने वाले नये कोर्स फाइलों में ही अटके हुए हैं। सीनेट से पास होने के बाद भी अबतक इन कोर्सों को शुरू करने की पहल नहीं हुई है। पीजी में रसियन व वोकेशनल में डेयरी के कोर्स शुरू किये जाने थे। 12 अप्रैल को सीनेट की हुई बैठक में इन कोर्सों को पास किया गया था। इसके बाद अनुमोदन के लिए राज्य सरकार के पास भेजा जाना था। विवि का कहना है कि राज्य सरकार से अनुमोदन होकर आने के बाद ही ये कोर्स शुरू किये जाएंगे। सीनेट की बैठक में कई नये कोर्स का प्रस्ताव किया गया था। रसियन से पीजी के बाद रसियन से पीएचडी शुरू करने का भी प्रस्ताव तैयार किया गया था। इसे एकेडमिक काउंसिल से भी पास कराया गया था, लेकिन जब पीजी की पढ़ाई ही शुरू होने का कोई निर्देश नहीं है तो पीएचडी अभी दूर की कौड़ी है। शिक्ष...