कौशाम्बी, अगस्त 10 -- दोआबावासियों को फाइलेरिया से बचाने के लिए स्वास्थ्य महकमा गंभीर हो गया है। विभाग ने रविवार को अभियान का आगाज किया। 18 दिवसीय अभियान के दौरान टीमें घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरियारोधी दवा खिलाएंगी। सीएमओ ने भरवारी नगर पालिका अध्यक्ष कविता पासी के साथ मिलकर मूरतगंज पीएचसी में अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने सभी से दवा खाने की अपील की है। सीएमओ डॉ. संजय कुमार ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन अभियान 10 से 28 अगस्त तक चलेगा। इसकी कामयाबी के लिए 930 टीमें बनाई गई हैं। टीमों में 1860 स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल हैं। यह टीमें घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाएंगी। एक वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर रोग से ग्रसित पीड़ितों को छोड़कर बाकी सभी को दवा दी जाएगी। सीएमओ ने टीम लीडरों को जरूरी दिशा-निर्देश दे दिया है। ...