गढ़वा, मई 3 -- रंका। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंका में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के निर्देशानुसार फाइलेरिया (हाथीपांव) से ग्रसित मरीजों को शुक्रवार को रुग्णता प्रबंधन और विकलांगता रोकथाम के लिए किट का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम फाइलेरिया के नियंत्रण और मरीजों की जीवनशैली में सुधार लाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। मौके पर मरीजों को किट के सही उपयोग की विधि को विस्तारपूर्वक समझाया गया ताकि वे अपनी स्थिति को बेहतर तरीके से संभाल सकें और बीमारी का संक्रमण आगे न बढ़े। कार्यक्रम में कुल 12 फाइलेरिया मरीजों को किट प्रदान किया गया। उस दौरान प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ असजद अंसारी, डॉ गोरखनाथ पांडेय, दिनेश गुप्ता, पंकज विश्वकर्मा व पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम ऑफिसर जहीर अंसारी सहित अन्य मौजूद थे। मौके पर सभी मरीजों को विकलांगता प्रमाण ...