गिरडीह, जून 21 -- डुमरी। इसरी उत्तरी पंचायत भवन सभागार में शुक्रवार को रेफरल अस्पताल डुमरी के तत्वाधान में फाइलेरिया मरीजों के लिए एमएमडीपी कार्यशाला का आयोजन किया गया। एमटीसी सुरेन्द्र कुमार ने फाइलेरिया मरीजों की देखभाल की जरूरी बातें बतायी। वहीं संस्था पिरामल फाउंडेशन के पीओ-सीडी सुनील साव ने मरीजों को प्रतिदिन व्यायाम करने की विधि बताते हुए थर्ड ग्रेड से ऊपर के फाइलेरिया मरीजों के बीच चप्पल वितरित किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों को फाइलेरिया के लक्षणों एवं उसके बचाव की जानकारी दी गई। मौके पर मुखिया रीना कुमारी, पूर्व मुखिया अजीत कुमार, माथुर वार्ड सदस्य कंचन देवी, अंजना देवी, बेबी देवी, शर्मिला देवी एमपीडब्लू अभिषेक कुमार सहिया साथी कंचना देवी, रंजीता देवी, पिंकी देवी, तेजिया, जानकी, मधु रानी, जेएसएलपीएस सदस्य खुशबू, पंचायत सहायक मंज...