पाकुड़, मई 23 -- हिरणपुर। एसं फाइलेरिया मुक्ति अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को मरीजों के बीच किट वितरण किया गया। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.सुनील कुमार सिंह ने मरीजों के हाथों किट का वितरण किया गया। वहीं इसके उपयोग के बारे में भी बताया गया। चिकित्सा पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साल प्रखंड में कुल 6 फाइलेरिया मरीजों को चिन्हित किया गया है। फाइलेरिया एक परजीवी रोग है जो मच्छरों द्वारा फैलता है। यह एक संक्रामक उष्णकटिबंधीय रोग है। जिसमें परजीवी गोल कृमियों के कारण लिम्फैटिक सिस्टम में सूजन हो जाती है, जिससे हाथ और पैर सुज जाता है। जिसे हाथीपांव भी कहा जाता है। इसके लिए मरीज को परहेज ओर चिकित्सकों के सलाह लेना चाहिए। मौके पर एमपीडब्ल्यू मनोवर आलम, श्रीजल मुर्मू, बिटीटी अमित रक्षित आदि मौजूद थे।...