खगडि़या, अक्टूबर 5 -- परबत्ता I एक प्रतिनिधि फाइलेरिया पर रोक लगाने के लिये हर लोगो का सहयोग जरुरी है I यह बाते शनिवार की रात प्रखंड एडिशनल पीएचसी डुमरिया बुजुर्ग में कार्यक्रम के उदघाटन के दौरान एमएलसी राजीव कुमार सिंह नें कही I मौक़े पर उन्होंने कहा फाइलेरिया कार्यक्रम में सभी ग्रामीणों को सहयोग बहुत जरुरी है I सभी लोग अपना जांच कराना सुनिश्चित करें ताकि आपका पंचायत फाइलेरिया मुक्त हो सके। इधर एमएलसी राजीव कुमार सिंह नें अपना रक्त संग्रह का नमूना देकर लोगों को जागरूक किया I मौक़े पर बीडीओ संतोष कुमार पंडित, सीएचसी प्रभारी डॉ कशिश राय, मुखिया देवेंद्र शर्मा, पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीड करण कुमार, श्रवण कुमार, अरुण कुमार, डॉ शशि कुमार,आशा और आंगनबाड़ी सेविका जीविका दीदी आदि मौजूद रहे I

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...