चाईबासा, सितम्बर 2 -- चाईबासा। महिला कॉलेज चाईबासा में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत फाइलेरिया की दवा का वितरण किया गया।यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चाईबासा सदर की प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी फरहत फातमा की अध्यक्षता में की गई। मौके पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. निवारण महथा ने कहा कि चाईबासा शहर फाइलेरिया रेड जोन के अंतर्गत आता है। सभी को फाइलेरिया के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है, फाइलेरिया की दवा सम्बन्धी नियम का पालन करते हुए दवा अवश्य लेनी चाहिए। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. अर्पित सुमन ने कहा कि फाइलेरिया के सामान्य लक्षणों में बुखार, खुजली और शरीर के कुछ हिस्सों में सूजन (विशेषकर पैर, हाथ और जननांग) शामिल हैं, जो मुख्य रूप से मच्छर के काटने से फैलता है। इसका उपचार एंटीपैरासिटिक दवाओं से किया जाता है, जबकि रोकथाम के लिए मच्...