कोडरमा, जुलाई 5 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर में स्वास्थ्य विभाग एवं पिरामल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में फाइलेरिया जागरुकता अभियान की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया से ग्रसित मरीजों के बीच विशेष चप्पल और एमएमडीपी किट का वितरण किया गया, ताकि वे दैनिक कार्यों को सहजता से कर सकें। फाउंडेशन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देते हुए मरकच्चो व जयनगर के कुल 50 विद्यालयों को डेमो स्कूल रूम के रूप में चयनित किया गया है। इस अवसर पर बीपीएम शैलेन्द्र तिवारी, सुरेश कुमार राणा, फाउंडेशन के रविन्द्र गिरी, रविन्द्र कुमार, मुखिया कौसर खान तथा एपीएस शंकर कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...