आरा, अगस्त 24 -- बिहिया, निज संवाददाता प्रखंड की चकवथ पंचायत स्थित चकरही गांव के पंचायत भवन पर शनिवार की देर शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिहिया की टीम की ओर से फाइलेरिया जांच को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 75 ग्रामीणों के खून का सैंपल लिया गया, जिनकी जांच की जाएगी। शिविर की अध्यक्षता स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एनके प्रसाद ने की। बता दें कि इसके पूर्व भी स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से नगर पंचायत बिहिया के वार्ड नंबर तीन में देर शाम शिविर आयोजित कर 300 लोगों का ब्लड सैंपल लिया गया था, जिसमें फाइलेरिया के लक्षणों की जांच की जा रही है। इस दौरान बीसीएम राजू सिन्हा ने बताया कि एकत्र किये गये 300 ब्लड सैंपल में अगर तीन लोगों का भी फाइलेरिया पॉजिटिव पाया जाता है, तो पूरे प्रखंड क्षेत्र में सर्वजन दवा सेवन...