मुजफ्फरपुर, नवम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर में फाइलेरिया की जांच के लिए नाइट ब्लड सर्वे 24 से 27 नवंबर तक होगा। जिला स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इसका पत्र जारी कर दिया गया है। औराई छोड़कर सभी प्रखंडों में नाइट ब्लड सर्वे किया जाएगा। औराई में नाइट ब्लड सर्वे की जगह प्री टास कराया जाएगा। दरअसल, औराई में पिछली बार नाइट ब्लड सर्वे की जांच रिपोर्ट में दो प्रतिशत से कम माइक्रोफाइलेरिया के जीवाणु मिले थे, इसलिए इस बार नाइट ब्लड सर्वे की जगह प्री टास कराया जा रहा है। प्री टास में तीन जगहों से 900 लोगों के सैंपल लिए जाएंगे और उनमें माइक्रोफाइलेरिया के जीवाणु खोजे जाएंगे। नाइट ब्लड सर्वे के तहत प्रखंडों में 600 लोगों के सैंपल लिए जाएंगे। नाइट ब्लड सर्वे रात 8.30 से 12 बजे तक होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...