पलामू, अगस्त 13 -- विश्रामपुर। पलामू जिले के विश्रामपुर सीएचसी प्रबंधन ने नगर परिषद क्षेत्र के नावाडीह कला स्थित आरसीआईटी परिसर में मंगलवार को फाइलेरिया विषयक शिविर लगाया। कैंप का उद्घाटन आरसीयू के कुलाधिपति डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने किया। उन्होंने आईडीए का दवा खाकर छात्र-छात्राओं को दवा खाने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया जैसी जानलेवा बीमारी से बचने के लिये हर हाल में नियमित दवा का सेवन करना होगा। केंद्र सरकार पूरे देश में इस अभियान को चलाकर फाइलेरिया मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया है। कैंप में आरसीयू के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने दवा का सेवन किया। मौके पर स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...