बिहारशरीफ, जुलाई 21 -- फाइलेरिया के 56 रोगियों का हुआ इलाज जांच के बाद दी गयी दवाएं फोटो : राजगीर फाइलेरिया : राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल में सोमवार को फाइलेरिया रोगियों की जांच करते चिकित्सक। राजगीर, निज संवाददाता। अनुमंडलीय अस्पताल में सोमवार को फाइलेरिया के 56 रोगियों की जांच कर इलाज की गयी। इसमें से 17 रोगी को 40 फीसदी से अधिक की ग्रेडिंग मिली। जांच के बाद रोगियों को टब, स्क्रब, कॉटन, बैंडेज व अन्य सामान दिए गए। मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. गौरव कुमार, डॉ. शनि कुमार, प्रबंधक राजेश, संजीता कुमारी, हेल्थ एजुकेटर राजेश व डाटा इंट्री ऑपरेटर संजय कुमार ने सहयोग किया। पिरामल फाउंडेशन की कार्यक्रम पदाधिकारी आरती पटेल ने कहा कि यह बहुत ही दर्दवाली बीमारी है। इसकी सही से देखभाल करनी चाहिए। शिविर में रोगियों को इसकी देखभाल करने की भी जानकारी दी गय...