चाईबासा, अगस्त 9 -- चाइबासा।शनिवार को सिविल सर्जन की अध्यक्षता में पिरामल के सहयोग से जिले के मुखिया का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।फाइलेरिया जैसी गंभीर और विकलांगता उत्पन्न करने वाली बीमारी को समाप्त करने के उद्देश्य से झारखंड सरकार द्वारा एमडीए आइडीए 2025 अभियान चलाया जा रहा है। शशिभूषण महतो ने बताया कि जिले में 572 उच्च जोखिमता वाले गांवों की पहचान की गयी है ।जहाँ मिशन एम.डी.ए. स्क्वाड के माध्यम से सभी योग्य व्यक्तियों को दवा सेवन करवाने की रणनीति बनाई गयी है। यह टीम मुखिया की अध्यक्षता में गांवों में सभी को जागरूक कर दवा सेवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.।इससे 2027 तक फ़ाइलेरिया मुक्त पंचायत के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकेगा। सिविल सर्जन डॉ. मांझी ने मुखिया से आग्रह किया कि वे अपने माध्य से अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान क...