जौनपुर, सितम्बर 13 -- बदलापुर। फाइलेरिया के रोकथाम को लेकर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में नाइट सर्वे और सैंपलिंग का काम कराया जायेगा। इसके लिए शुक्रवार को सीएचसी के सभागार में आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया। अधीक्षक डा. अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि क्षेत्र में फाइलेरिया रोग को जड़ से समाप्त करने के लिए विभाग पूर्ण रूप से संकल्पित है। जहां भी उक्त लक्षण वाले संदिग्ध रोगी मिले हैं उन गावों में नाइट सर्वे करते हुए सैंपलिंग की जाएगी। शीघ्र अभियान शुरू होते ही यह कार्य शुरू कर दिया जायेगा। इस अवसर पर राकेश कुमार, अवनीश सिंह, मयंक चौरसिया समेत अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...