पटना, दिसम्बर 16 -- राज्य में फाइलेरिया उन्मूलन के तहत 10 फरवरी से दवा खिलाने का अभियान चलेगा। इसको लेकर मंगलवार को पटना में राज्य फाइलेरिया कार्यालय एवं पीरामल फाउंडेशन की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, फाइलेरिया डॉ. श्यामा राय ने कहा कि किसी भी सूरत में दवा को बांटना नहीं है, बल्कि कर्मी अपने सामने पात्र व्यक्ति को दवा खिलाएंगे। इसे हर हाल में सुनिश्चित करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...