साहिबगंज, जनवरी 30 -- बोरियो, प्रतिनिधि। आगामी 10 से 25 फरवरी तक फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम चलेगा। इसकी सफलता को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सभागार में सहिया का तीन दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार को सम्पन्न हो गया। जेटके कुम्हारजोरी एवं चसगांवा कलस्टर की सभी सहियाओ को एमडीए कार्यक्रम से सम्बंधित बिस्तृत जानकारी दी गई। सहियाओं को फाइलेरिया बीमारी के फैलने के कारण, लक्षण एवं रोकथाम आदि की जानकारी दी गई। मौके पर डॉ. विवेक भारती, डॉ. बिनोद कुमार, डॉ. सुदामा साह, एमटीएस मनोहर पंडित , बीटीटी शम्भू लाल दत्ता आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...