लखनऊ, नवम्बर 20 -- लखनऊ, संवाददाता। राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत गोसाईंगंज ब्लाक में फाइलेरिया संक्रमण का पता लगाने के लिए नाइट ब्लड सर्वे(एनबीएस) 22 नवंबर तक चलेगा। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि एनबीएस के लिए गोसाईंगंज में एक रेंडम साइट महमूदपुर और एक सेंटीनील साइट रहमत नगर में हो रहा है। हर साइट से 300 लोगों के खून के नमूने लिए जाने का लक्ष्य है। खून के नमूने रात के 10 से दो बजे तक लिए जा रहे हैं, क्योंकि फाइलेरिया का परजीवी, माइक्रो फाइलेरिया रात के समय में सक्रिय होते हैं। सीएमओ ने कहा कि 18 नवंबर से चल रहे अभियान के लिए दो सदस्यीय चार टीमें गठित की गई हैं। 20 साल से अधिक उम्र के लोगों के खून के नमूने लिया जा रहे हैं, क्योंकि फाइलेरिया का मच्छर काटने के बाद लक्षण आने में पांच से 15 साल तक लग जाते हैं। अब तक खून के 30...