सिद्धार्थ, अगस्त 26 -- बांसी। रतनसेन डिग्री कॉलेज में सोमवार को फाइलेरिया को लेकर राष्ट्रीय सेवा योजना की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें फाइलेरिया से बचाव, उसके उन्मूलन आदि को लेकर विस्तार से छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डा.सुभीर सिंह तथा डॉ. सुष्मिता श्रीवास्तव ने कहा कि फाइलेरिया एक पैरासाइट डिजिज है जो निमेटोड कीड़े परजीवी मच्छरों की प्रजातियों के काटने से होता है। फाइलेरिया दुनिया भर में विकलांगता और विरूपता बढ़ाने वाला सबसे बड़ा रोग है। कार्यक्रम के दौरान सूर्यकान्त त्रिपाठी, प्रवेश दूबे, राजेश कुमार शर्मा, यतीन्द्र नाथ मिश्र, राजेश सिंह, सौरभ प्रताप सिंह, ध्रुवपति यादव, नन्द कुमार दूबे सहित तमाम स्वयं सेवक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...