प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 31 -- प्रतापगढ़। फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के अंतर्गत मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन 2026 के लिए प्रथम अंतरविभागीय समिति की बैठक मंगलवार को डीएम शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में समस्त सहयोगी विभाग के प्रमुख अथवा उनके प्रतिनिधि, सीएमओ डॉ. एएन प्रसाद, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. राजेश पांडेय एवं सहयोगी संस्था पाथ डब्ल्यूएचओ एवं पीसीआई के जिला प्रतिनिधि उपस्थित रहे। डीएम ने माइक्रोप्लान के अनुसार ही कार्य करने पर विशेष बल दिया एवं समस्त सहयोगी विभागों को अपने कार्य एवं उत्तरदायित्व के अनुसार सहयोग करने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...