गिरडीह, नवम्बर 12 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। धनवार प्रखंड क्षेत्र के पंचायत पड़रिया के खेशनाल एवं तेलोडीह में स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को फाइलेरिया उन्मूलन कैंप का आयोजन किया। शिविर का उद्घाटन पंचायत की मुखिया खुशबू कुमारी ने किया। शिविर में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा ग्रामीणों को फाइलेरिया रोग के लक्षण, बचाव तथा उपचार संबंधी जानकारी दी गई। साथ ही संदिग्ध लोगों की पहचान के उद्देश्य से कुल 300 महिला एवं पुरुषों के खून का सैंपल जांच के लिए लिया गया। मुखिया खुशबू कुमारी ने कहा कि फाइलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए समय पर जांच और दवा जरूरी है। उन्होंने लोगों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान में सक्रिय रूप से सहयोग करने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...