चक्रधरपुर, अगस्त 10 -- सोनुवा।सोनुवा में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत लोगों के बीच फाइलेरिया रोधी दवा का वितरण किया गया। सोनुवा प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र सोनुवा ए केन्द्र में सोनापोस पंचायत के वार्ड सदस्य अनिता प्रधान ने युवाओं व बच्चों को एल्वेंडजोल की दवा खिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। यह अभियान 10 अगस्त रविवार से 25 अगस्त तक चलेगा। रविवार को पहले दिन आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य उप केन्द्रों आदि बूथों पर दवा खिलाई गयी। 11 अगस्त से स्वास्थ्य कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका व सहियाओं द्वारा डोर-टू-डोर अभियान चला कर दो वर्ष से उपर बच्चों को अपने उपस्थिति में दवा का सेवन करायेंगे। मौके पर आंगनबाड़ी सेविका अनिड़ो प्रधान, सहायिका अनिता प्रधान, सहिया ज्योति प्रधान समेत कई बच्चे व महिलाएं उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...