मिर्जापुर, जुलाई 22 -- मिर्जापुर। सीडीओ विशाल कुमार ने कलक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग नियंत्रण, दस्तक अभियान और फाइलेरिया उन्मूलन की समीक्षा बैठक की। उन्होंने बच्चों को वीबीडी और एईएस के प्रति जागरूक करने के लिए शिक्षा विभाग को सक्रिय भूमिका निभाने का निर्देश दिए। फाइलेरिया को विकलांगता का दूसरा सबसे बड़ा कारण बताया। कहाकि घर-घर जाकर लोगों को दवा के महत्व के बारे में जागरूक किया जाए। 10 से 28 अगस्त तक चलने वाले दवा वितरण अभियान को सफल बनाने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायत, आईसीडीएस और ग्राम विकास विभाग को समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिए।बैठक में सीएमओ डॉ. सीएल वर्मा, डीसी मनरेगा बब्बन राय, डीपीआरओ व डीपीओ उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...