बेगुसराय, फरवरी 8 -- खोदावन्दपुर, निज प्रतिनिधि। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की सफलता के लिए शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में अधिकारियों व कर्मियों की बैठक आयोजित की गई। डॉ. अनिल कुमार ने अभियान की सफलता के लिए बैठक में मौजूद एचएम से सहयोग की अपील की। उन्होंने बताया कि 10 फरवरी से 25 फरवरी तक प्रखंड के सभी पंचायत में यह कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसके तहत दो वर्ष से उपर के सभी लोगों को अल्बेंडाजोल, डीईसी और आइवरमेक्टिन की एकल खुराक दी जाएगी। यह दवा दो वर्ष से कम के बच्चे, गर्भवती महिलाओं और गंभीर रोगों से ग्रस्त लोगों को नहीं दिया जाना है। इस अवसर पर बीईओ दानी राय ने कार्यक्रम पर विशेष जानकारी देते हुए बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर नवटोलिया में कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। वहां से प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों...