आजमगढ़, दिसम्बर 3 -- आजमगढ़। पल्हनी ब्लाक के सिकरौरा गांव में मंगलवार को मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) के तहत फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का शुभारंभ किया गया। शुरुआत जिला फाइलेरिया नोडल अधिकारी डॉ. अविनाश झा ने की। अभियान के पहले दिन गांव में 105 लोगों का ब्लड सैंपल लेकर फाइलेरिया की जांच की गई। इस मौके पर जिला मलेरिया अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक विजेंद्र कुमार पांडेय, जोनल कोऑर्डिनेटर मनजीत सिंह चौधरी के साथ ही जांच टीम में शामिल नागेंद्र लाल, शिवकुमार, आशा देवी, आदित्य कुमार, हरवंश पाल, सावित्री देवी, अनीता चौहान आदि मौजूद रहीं। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए लगातार गांव-गांव जाकर जांच और दवा का वितरण किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...