मुजफ्फरपुर, फरवरी 4 -- बंदरा। प्रखंड में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के लिए मंगलवार को बीडीओ आमना वसी की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय में प्रखंडस्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई। इसका संचालन पीएचसी प्रभारी डॉ. नौशाद अहमद ने किया। इसमें 10 फरवरी से शुरू होने वाले अभियान को सफल बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की गई। कहा कि प्रखंड क्षेत्र में आगामी 10 से 27 फरवरी तक फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया जाएगा। इसमें उक्त बीमारी से ग्रसित लोगों को आशा और आंगनबाड़ी सेविका द्वारा दवा खिलाई जाएगी। इस दौरान प्रखंड को फाइलेरिया रोग मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक विजय कांत, विजय कुमार, जीविका बीपीएम, बीईओ आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...