बोकारो, नवम्बर 8 -- गोमिया। गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत शुक्रवार को जागरूकता एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन जिप सदस्य आकाश लाल सिंह और स्वांग दक्षिणी मुखिया रीना सिंह ने किया। कहा कि फाइलेरिया एक गंभीर लेकिन पूरी तरह से रोकी जा सकने वाली बीमारी है। इसके उन्मूलन के लिए सामूहिक प्रयास और सभी में जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। स्वास्थ्यकर्मियों से कहा कि वे हर घर तक दवा वितरण सुनिश्चित करें ताकि कोई भी व्यक्ति छूटे नहीं। स्वांग बस्ती में प्रोजेक्टर से फिल्म भी दिखाया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि यह अभियान 14 नवंबर 2025 तक चलेगा। पूर्व मुखिया धनंजय सिंह, स्वास्थ्य विभाग की टीम में कुणाल, सुरेंद्र, प्रवीण कुमार, विवेक कुमार, नंदलाल महतो, रंजीत रजक, राधे मोहन, निर्म...