श्रावस्ती, अगस्त 10 -- इकौना, जमुनहा। इकौना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को फाइलेरिया मुक्ति अभियान का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि अवधेश पांडेय ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने खुद एल्बेंडाजोल की गोली खा कर लोगों को दवा खाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डा. अवनीश तिवारी, डा. संग्राम गौतम, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अब्दुल हन्नान, चीफ फार्मासिस्ट एके पांडेय आदि मौजूद रहे। वहीं सीएचसी मल्हीपुर में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। डा. खुर्शीद अहमद ने बताया कि 11 अगस्त से आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर फाइलेरिया बचाव की दवा खिलाएंगी। दवा हर उम्र के व्यक्ति को दी जाएगी। इस मौके पर बीसीपीएम पंकज शर्मा, पीसीआई इंडिया संस्था से सतीश कुमार पाठक आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...