हाजीपुर, फरवरी 11 -- भगवानपुर। संवाद सूत्र प्रखंड कार्यालय प्रांगण भगवानपुर में सोमवार को फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का शुभारंभ प्रभारी चिकित्सका पदाधिकारी भगवानपुर डा. रुपेश कुमार, बीडीओ आनंद मोहन एवं प्रखंड प्रमुख विश्वनाथ पासवान में संयुक्त रूप से दवा खाकर किया। मोके पर प्रभारी चिकित्सका पदाधिकारी डा कुमार ने कहा कि आज से फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का शुभारंभ किया गया जो अगामी 24 फरवरी तक चलेगा। उन्होंने बताया की स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा प्रखंड क्षेत्र के सभी घरों में जाकर फाइलेरिया का दवा निःशुल्क खिलायेगें। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया में वैशाली जिला पूरे भारत देश में मॉडल के रूप में है। मौके पर बीडीओ आनंद मोहन ने सभी लोगों से दवा खाने का अनुरोध किया। इस अवसर पर बीसीएम नवीन कुमार सिंह, कर्मी चंद्रहास कुमार, भूमिनंदन सिंह, पंचायत समिति सदस...