चाईबासा, अगस्त 8 -- चाइबासा, संवाददाता। पश्चिमी सिंहभूम जिले में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए एमडीए-आईडीए 2025 कार्यक्रम का शुभारंभ 10 अगस्त से होगा, जो 25 अगस्त तक चलेगा। इस अभियान के तहत जिले के सभी योग्य व्यक्तियों को फाइलेरिया रोधी तीन दवाएं डीईसी, एल्बेंडाजोल और आइवरमेक्टिन खुराक में निःशुल्क खिलाई जाएंगी। यह जानकारी सिविल सर्जन डॉ. सुशांतो कुमार मांझी ने दी। उन्होंने अभियान के लक्ष्य और व्यवस्था जिले में 1573723 लक्षित लाभुकों को दवा खिलाने के लिए 5106 प्रशिक्षित दवा प्रशासक, 2553 बूथ और 511 पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमार व्यक्तियों को यह दवा नहीं दी जाएगी। 1 से 2 वर्ष के बच्चों को केवल एल्बेंडाजोल दवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले के अंतिम व्यक्ति को भी फाइलेरिय...