लखनऊ, जून 15 -- लखनऊ, संवाददाता। फाइलेरिया उन्मूलन अभियान 25 जून से 10 जुलाई तक चलेगा। इसके तहत रात को मरीजों के खून का नमूना लेकर जांच कराई जाएगी। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि प्री-टास, नाइट ब्लड सर्वे (एनबीएस) तकनीक से फाइलेरिया के संक्रमण की स्थिति का आंकलन किया जाएगा। इस सर्वे में 20 साल से अधिक उम्र के लोगों की रात 10 बजे के बाद खून की जांच की जाएगी, क्योंकि माइक्रोफाइलेरिया रात में सक्रिय होते हैं। यदि किसी व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उसे 12 दिन तक दवा दी जाएगी। सीएमओ और मलेरिया विभाग की ओर से नवंबर 2024 में नाइट ब्लड सर्वे में करीब 13000 लोगों के खून के नमूने लिए गए थे। नमूनों की रिपोर्ट आने पर गोसाईंगंज में चार, माल और टूड़ियागंज में एक-एक मरीज फाइलेरिया का मिला था। गोसाईंगंज में अधिक मरीज मिलने से उस क्षेत्र को हॉट स्...