जहानाबाद, जनवरी 27 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। जिला में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर मखदुमपुर प्रखंड के मंजोस पंचायत के मंजोस गांव में फाइलेरिया मरीजों ने भी गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान हिस्सा लिया। झंडात्तोलन मंजोस पंचायत के मुखिया रामनिवास शर्मा ने किया। इस मौके पर वार्ड सदस्य धर्मपाल कुमार तथा पिंटु कुमार मौजूद रहे। मुखिया ने उपस्थित लोगों को फाइलेरिया उन्मूलन के लक्ष्य और सर्वजन दवा सेवन को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की। कहा कि अपने क्षेत्र को फाइलेरिया माइक्रो परजीवी के ट्रांसमिशन को रोकने के लिए 10 फरवरी से अभियान चलाकर दवा का सेवन कराया जायेगा। इस दवा का सेवन स्वास्थ्यकर्मी के सामने जरूर करें। दवा के सेवन से ही हम फाइलेरिया से बचाव कर सकेंगे। साथ ही फाइलेरिया मरीजों को दवा सेवन कराने में महत्वपूर...