रुडकी, जुलाई 29 -- कस्बे के मगदूमपुर स्थित एमएस प्ररोमिंस फाइबर कंपनी में मंगलवार सुबह करीब छह बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। मंगलवार सुबह अचानक एमएस प्ररोमिंस फाइबर कंपनी में आग की लपटे उठने लगी। सूचना मिलते ही दमकल टीम के प्रभारी अग्निशमन अधिकारी अब्दुल जब्बार खां टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने किसी तरह आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि इस दौरान आग लगने से बिजली फिटिंग, वायर कन्वेयर, टेसलोन सीट बेल्ट, पलाई आदि सामान जल गया। बताया कि संभवत कंपनी के फोरमिग एरिया में लगी वायरो में शार्ट सर्किट से आग लगी है। मौके पर दमकल टीम में लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा, चालक विपिन सिंह तोमर, चालक मोहन सिंह नेगी, फायरमैन हरिश्चंद्र राणा, फायरमैन जगवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...