समस्तीपुर, नवम्बर 11 -- मोरवा। प्रखंड क्षेत्र के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरवा उत्तरी पंचायत के एक पुलिया के समीप से मंगलवार को हथियार बंद बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी से चौबीस हजार और लैपटॉप लूट लिए। बताया जाता है कि बाइक सवार दो बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार फाइनेंस कर्मी क्षेत्र से कलेक्शन कर समस्तीपुर की ओर लौट रहे थे इसी क्रम में गंगापुर की ओर से आ रहे बदमाशों ने पैसे और लैपटॉप लूट लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...