मुजफ्फरपुर, नवम्बर 18 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र की मंगुरहिया पंचायत के हीरापुर गांव स्थित पुलिया पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक फाइनेंस कर्मी से नकद चार हजार रुपये, टैब, वायोमैट्री और अन्य कागजात से भरा बैग छीन लिया। पीड़ित कर्मी अमरजीत कुमार ने अज्ञात के खिलाफ थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है । पीड़ित फाइनेंस कर्मी ने पुलिस को बताया कि ग्रुप का रुपये वसूल कर वह सरैया ब्रांच लौट रहा था। इस दौरान वह जैसे ही हीरापुर गांव के पुलिया के पास पहुंचा, तभी पीछे से बाइक सवार तीन बदमाश आए और उसके लूटपाट की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...