बगहा, मई 22 -- बेतिया , हिंदुस्तान संवाददाता । लौरिया के वार्ड एक में संचालित स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड कंपनी के आठ कर्मियों ने कंपनी का नौ लाख 54 हजार पांच रुपये का गबन कर लिया है। कंपनी के इंटरनल ऑडिट टीम के निरीक्षण के दौरान गड़बड़ी सामने आई है । गबन करने वाले सभी कंपनी में ऋण अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। कंपनी के ब्रांच मैनेजर बलथर थाना क्षेत्र के भवरा वार्ड आठ निवासी मिथिलेश कुमार ने एफआईआर में है कि गबन की जानकारी होने पर कंपनी की ओर से मांगे गए स्पष्टीकरण का जवाब आरोपियों ने नहीं दिया था । जिसके के कारण कंपनी ने उन्हें बर्खास्त कर दिया है। यह कंपनी भारतीय रिजर्व बैंक के तहत पंजीकृत है। ग्रामीण महिलाओं को समूह में उनके छोटे-छोटे व्यवसाय करने के लिए ऋण देती है । मासिक किस्त के अनुसार ऋण के पैसा का कलेक्शन करती है। आठों कर्मचा...