प्रयागराज, अगस्त 7 -- प्रयागराज। मेजा थाना क्षेत्र के बोलन धाम नहर के समीप बुधवार की देर शाम आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश घर में घुसकर निजी फाइनेंस कर्मी की पिटाई कर 3.47 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। लूट की सूचना मिलते ही सनसनी मच गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। वहीं देर रात तक सर्च ऑपरेशन भी चलाया, लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आ सके। मेजा खास निवासी इब्राहिम अंसारी ने बोलन धाम नहर के समीप किराए का कमरा लेकर ऑफिस खोल रखा है। आरोप है कि बुधवार की शाम लगभग साढ़े सात बजे दो बाइक पर सवार आधा दर्जन बदमाश आए और ऑफिस में घुस गए। बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी सुरेश मौर्या की पिटाई करने के बाद बैग में रखा 3.47 लाख रुपये लूट लिया और बाइक से फरार हो गए। थाना प्रभारी राजेश उपाध्याय ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों की तलाश की जा रही है। ज...