मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। अहियापुर थाना के मुस्ताफपुर बांध पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने निजी फाइनेंस कर्मी छपरा के डोरीगंज थाना के धरमपुरा निवासी दीपक कुमार का बैग झपट लिया। बैग में 35 हजार 227 रुपये नगद, टैब और फिंगर स्कॅनर था। बैग झपटने के बाद तीनों बदमाश दक्षिण की ओर फरार हो गए। फाइनेंस कर्मी ने पुलिस को बताया है कि वह निजी फाइनेंस कंपनी में सेंटर मैनेजर के पद पर कार्यरत है। गुरुवार को कलेक्शन करके कार्यालय लौट रहा था। दिन के 11 बजे मुस्तफापुर बांध पर किनारे में बाइक रोक रखी थी। इसी दौरान काली बाइक से आए तीन बदमाशों ने झपट्टा मारकर उसका बैग छीन लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...