नोएडा, मई 4 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-27 निवासी महिला ने दिल्ली की कंपनी और उसके वरिष्ठ अधिकारियों पर धोखाधड़ी, षड्यंत्र और कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से संपत्ति हड़पने के आरोप लगाया है। मामले में बीटा-2 कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर केस दर्ज किया है। पीड़िता नीता साहा का आरोप है कि डीएमआई फाइनेंस कंपनी के रियल एस्टेट प्रमुख विवेक गुप्ता, सह-संस्थापक शिवाशीष चटर्जी और युवराज सी सिंह ने वर्ष 2017 में उनके पति अनिल कुमार को सेक्टर-150 नोएडा में भूखंड दिलवाने और प्रोजेक्ट में निवेश का झांसा दिया। आरोप है कि नौ जनवरी 2017 को एक सब रजिस्ट्रार कार्यालय में कंपनी के अधिकारियों ने खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवा लिए। विश्वास में लेकर दस्तावेजों पर उनके पति और पुत्र अनिवीन साहा से भी हस्ताक्षर करवाए गए। 14 फरवरी 2025 को एक ई...