बदायूं, दिसम्बर 14 -- उझानी, संवाददाता। उधारी वसूलने के लिए बरेली के व्यापारी के साथ आ रहे चालक की कथित फाइनेंस कंपनी के आरआई के गुर्गों ने पिटाई कर दी। पीड़ित ने उझानी कोतवाली में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बरेली जिले के थाना भमोरा के गांव चकरपुर देवचरा निवासी कमल कुमार, पुत्र लालाराम, का आरोप है कि वह अपने मालिक के साथ कार से उझानी उधारी वसूलने जा रहे थे। तभी बाईपास पर पीछे से आए कुछ लोग उनकी कार को रोककर खुद को फाइनेंस कंपनी का आरआई बताते हुए कार की किस्त जमा न होने का आरोप लगाने लगे। हालांकि, कमल कुमार का कहना है कि उनकी कार की कोई किस्त बकाया नहीं थी। कहने पर कि अपने सिस्टम पर जाकर जांच करें, आरोपियों ने बदायूं से अपने साथियों से भरी एक और कार बुलाकर कमल कुमार और उनके मालिक की पिटा...